उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान ऑन ड्यूटी ही पुलिसकर्मियों ने मनाया साथी दरोगा का जन्मदिन - कोरोना के दौरान तनान पुलिस

एक तरफ कोरोना की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है तो दूसरी ओर पुलिसकर्मियों का काम और बढ़ गया है. पुलिसकर्मी अपने निजी जीवन को समय नहीं दे पा रहे. ऐसे में वाराणसी के एक इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात रह कर सड़क पर अपने साथी का जन्मदिन मनाया.

happy birthday
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मनाया साथी का जन्मदिन.

By

Published : Apr 5, 2020, 8:34 AM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी का रूप ले चुका है और विदेशों के बाद अब भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी के वक्त में भी देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मनाया साथी का जन्मदिन.

इनमें सबसे महत्वपूर्ण रोल डॉक्टर और पुलिसकर्मियों का है. पुलिसकर्मी न सिर्फ अपना 100% देकर अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि अपनी छोटी-छोटी खुशियों को भी वह ड्यूटी के दौरान सड़क पर ही पूरा कर रहे हैं. इसकी बानगी पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इक इलाके में दिखी जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने एक साथी दरोगा का जन्मदिन सड़क पर ही केक काटकर मनाया.

दरअसल, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अजय पाल सिंह का 32 वां जन्मदिन था. अजय अपनी इस खुशी के लिए अपने परिवार के साथ तो नहीं रह पाए, लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन को ड्यूटी के दौरान ही बड़ी सादगी से सड़क पर केक काटकर मनाया. चौराहे पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने अजय पाल का जन्मदिन सड़क पर मना कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details