वाराणसी:धर्म और संस्कृति की राजधानी कहे जाने वाले काशी संत शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर शुक्रवार को मेले के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. जयंती पर लंका थाना अंतर्गत सिर गोवर्धन को पूरी तरह सजा दिया गया है. ऐसे में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लाखों एनआरआई संत शिरोमणि के दर्शन करने के लिए आते हैं.
संत शिरोमणि रविदास जयंती पर मेले का आयोजन. गोवर्धन पहुंचेगा संतों का जत्था
शुक्रवार को देर शाम पंजाब के विभिन्न प्रांतों से संतों का जत्था श्री गोवर्धन आएगा. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए जायजा लिया. इस दौरान एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी तमाम फोर्स मौजूद रही.
पीएम और सीएम भी कर चुके हैं शिरकत
संत रविदास की 643 वीं जयंती को लेकर पूरे बनारस स्वागत में है. इसके चलते विभिन्न तैयारियां की गईं. जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. इस जयंती में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी पिछले वर्ष शिरकत की थी.