उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर के व्यापारी से 8 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जानें क्या है मामला - वाराणसी ताजा खबर

बीते 24 मार्च को सुबह चेकिंग के नाम पर चौक थाना क्षेत्र के पियरी चौकी के समीप गाजीपुर के व्यापारी से लुटेरों ने 8 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को कई महत्त्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

etv bharat
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट

By

Published : Mar 30, 2022, 5:20 PM IST

वाराणसी : जिले के चौक थाना क्षेत्र में गाजीपुर के व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई थी. घटना में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. दरअसल, बीते 24 मार्च को सुबह चेकिंग के नाम पर चौक थाना क्षेत्र के पियरी चौकी के पास गाजीपुर के एक व्यापारी से 8 लाख की लूट हुई थी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गईं.

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि ये शातिर अपराधी अपने को पुलिस वाला बताकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधियों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान हुई है. अब तक की छानबीन में पता चला है कि इनका नेटवर्क कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों तक फैला है.

पढ़ेंः खाकी पैंट पहनकर सिपाहियों के बैरक में ही कर रहा था चोरी, सीसीटीवी फूटेज ने खोले राज

वहीं, यह गिरोह लगातार मूवमेंट पर रहता है. यह गैंग एक शहर में घटना को अंजाम देकर 4 पहिया गाड़ी से दूसरे राज्य भाग जाता है. यह गिरोह हर नए शहर में केवल एक या दो दिन रुकता है. फिर नए शहर में डेरा डाल लेता है. गिरोह के सदस्य आपस में बात करते वक्त कोड भाषा का प्रयोग करते है. इस गैंग के खुलासे के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें लगी हुईं हैं. जल्द ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को इस मामले में सफलता मिल सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details