वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार की रात दो हॉस्टलों के बीच जमकर मारपीट, बवाल और पत्थरबाजी हुई, जिसमें बिड़ला बी और राजा राममोहन राय हॉस्टल के छात्र घायल हो गए. बवाल के बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिसर में अभी तनाव बरकरार है. इसलिए बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.
विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है, जहां वह पूरे बवाल का सीसीटीवी कैमरा चेक कर रहे हैं. उसके साथ ही उन छात्रों को नोटिस दिया गया है, जिनकी हॉस्टलों में रहने की अवधि समाप्त हो गई है. ऐसे छात्रों को नोटिस दिया गया है. वह किसी भी हाल में 29 अगस्त तक हॉस्टल खाली कर दें, जिसमें बिड़ला अ, ब, स, लाल बहादुर शास्त्री और राजा राममोहन राय छात्रावास को भी नोटिस दिया गया है.
लंका थाना प्रभारी महेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों छात्रावासों में शांति व्यवस्था बनी हुई है. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. मौके पर संबंधित अधिकारी दोनों हॉस्टलों के बीच गश्त कर रहे हैं.