उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: फर्जी कागजात बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना - varanasi police

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने ठग गैंग का खुलासा कर सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग फर्जी कागजात बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था.

police exposed fraud gang
पुलिस की छापेमारी में एक जालसाज गिरफ्तार.

By

Published : Mar 15, 2020, 4:38 AM IST

वाराणसी:जिले में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर एक गैंग का खुलासा किया है. इस छापेमारी में गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कचहरी के पास स्थित दुकान अमित इंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर कई नकली मुहरें और कागजात जब्त किए हैं. ये लोग फर्जी कागजात बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे.

पुलिस की छापेमारी में एक जालसाज गिरफ्तार.
इस पूरे मामले में सीओ कैंट मुश्ताक अहमद ने बताया कि कैंट थाने में 12 मार्च को चौबेपुर के रहने वाले रवि सोनकर ने एक मुकदमा ठगी का दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना में यह बात उजागर हुई कि कचहरी स्थित एसबीआई बैंक के पास अमित इंटरप्राइजेज नामक फोटो स्टेट की दुकान इसमें लिप्त है.

ये भी पढ़ें-जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि

पुलिस की छापेमारी में बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक संस्थानों, प्रशासनिक अधिकारियों के मुहर व प्रमाण-पत्र बरामद किए गए हैं. सीओ मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस दौरान मौके से गैंग के सरगना अनुराग पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सरगना के पिता यूपी बोर्ड ऑफिस के कर्मचारी हैं. पकड़े गए सरगना से पूछताछ के आधार पर तीन अन्य ठगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details