उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में बवाल: पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया

यूपी के वाराणसी स्थित बीएचयू में छात्रों के बीच हुए पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने छात्रावास को खाली कराया गया है. वहीं छात्रों ने इसका विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि कुछ दिन बाद उनकी परीक्षा हैं, अब वो कहां रहेंगे.

पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया

By

Published : Nov 15, 2019, 1:33 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दिन भर गोरिल्ला युद्ध जैसा माहौल रहा, एक तरफ बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों में जमकर मारपीट हुई. वहीं दोनों तरफ से पत्थर और पेट्रोल बम भी चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को बलपूर्वक छात्रावास के अंदर किया.

पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया.

पुलिस ने छात्रावास को कराया खाली
देर शाम छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं बीएचयू मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए, तो वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने सीआरपीएफ, पीएससी सहित पुलिस दर्जनभर थानों की फोर्स के साथ लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया गया.


छात्रों का यह कहना था कि उपद्रव कुछ लोग करते हैं, वह हर बार करते हैं लेकिन उसका दंड हमें भी मिलता है. अब इतनी रात को हम कहां जाएंगे. एक महीने बाद हमारी परीक्षा है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बारे में भी सोचना चाहिए था. आपको बताते चले कि लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में कला संकाय और विभिन्न विभाग के कुल 300 छात्र रहते हैं. देर रात पुलिस ने सबको छात्रावास खाली कराकर छात्रावासों सीज किया.

पढ़ें:BHU में बवाल: करीब 15 छात्र हिरासत में, तंमचा भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details