उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET फर्जीवाड़ाः मास्टरमाइंड नीलेश के रिश्तेदार रितेश पर पुलिस ने कसा शिकंजा

वाराणसी में बीते दिनों नीट में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके के रिश्तेदार रितेश पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

sdfgsdfg
dfgsd

By

Published : Dec 4, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:03 PM IST

वाराणसीः बीते दिनों पुलिस ने नीट (NEET) की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके रिश्तेदार रितेश को गिरफ्तार किया था.

नीलेश उर्फ पीके के रिश्तेदार रितेश सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसा हैं. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया है कि बिहार के प्रमुख सचिव संस्कृति को पत्र लिखा गया हैं, जिसमे कठोर विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा गया है. चूंकि रितेश सरकारी कर्मचारी है, इस वजह से उसकी आय से अधिक संपत्ति एवं बेनामी प्रॉपर्टीज की सूची को वैरीफाई करने के लिए पत्र भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः नीट सॉल्वर गैंग का सरगना सहित 2 गिरफ्तार, एक अन्य मुन्नाभाई धरा गया

गौरतलब है कि NEET-UG की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. नीट की परीक्षा का सारनाथ क्षेत्र के एक कॉलेज में सेंटर बनाया गया था. परीक्षा में धांधली कर रही एक छात्रा जूली कुमारी व उसकी मां बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार की गई छात्रा त्रिपुरा की कैंडिडेट हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी.

जूली के साथ परीक्षा दे रही उसकी मां बबिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जूली और बबिता पटना की रहने वाली हैं. इन दोनों का कनेक्शन सॉल्वर गैंग से जुड़ा हुआ है.

इसके बाद से ही सॉल्वर गैंग फरार चल रहा था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ पीके व उसके एक साथी रितेश को गिरफ्तार कर लिया था. नीलेश उर्फ पीके मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details