इन ऊंटों ने पुलिस को किया कन्फ्यूज, ये है वजह
वाराणसी में पुलिस को ऊंटों ने कन्फ्यूज कर दिया है. आखिर इसकी वजह क्या है?, चलिए जानते हैं.
वाराणसी: जिले की अदालत में चल रहे ऊंटों के केस पर एक फैसले ने पुलिस को पूरी तरह से कंफ्यूज कर दिया है. दरअसल, पिछले महीने वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने ऊंट तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया था. गैंग के पास से 16 ऊंट बरामद हुए थे. ऊंटों के पकड़े जाने के बाद इनके खान-पान की जिम्मेदारी पुलिस ने उठाई लेकिन एक संस्था ने अदालत में केस किया और इन्हें राजस्थान भेजने की अर्जी दी.कोर्ट में सुनवाई हुई और अब कोर्ट ने इन ऊंटों को तत्काल राजस्थान भेजने का आदेश दिया है. खास बात ये है कि इस आदेश में एक ऐसा बिंदु है जिससे पुलिस कंफ्यूज हो गई है.
दरअसल, इन ऊंटों को लेकर गौ ज्ञान फाउंडेशन ने अदालत में केस किया है. कहा है कि ऊंटों की असली जगह राजस्थान हैं, जहां उनका जीवन खतरे में नही रहेगा. अदालत ने अर्जी पर फैसला दिया है कि ऊंटों को सही सलामत राजस्थान के सिरोही स्थित पीपुल फ़ॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने की व्यवस्था वाराणसी के डीएम करें. इस आदेश में कोर्ट ने ऊंटों का पंचनामा करने के लिए भी कहा है. जैसे उनका रंग, ऊंचाई, मुंह, दांत आदि की जानकारी जुटाने के लिए कहा है. पुलिस को अब समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ऊंटों का इस तरह का पंचनामा कैसे किया जाए? हालांकि इस केस को लड़ने वाले वकील सौरभ तिवारी का कहना है कि भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन ऊंटों की पहचान के लिए पुलिस को ये करना पड़ेगा.
पिछले माह पुलिस ने जब ऊंटों के तस्करों को पकड़ते हुए इनके पास से ये ऊंट बरामद किए थें तो मीडिया में खूब शोहरत बटोरी थी लेकिन उसके बाद इन खाने-पीने के इंतजाम से लेकर अब अदालत के इस फैसले के बाद उनके लिए ये ऊंट किसी बड़े सिर दर्द से कम नही हैं.बहरहाल कंफ्यूजियाई पुलिस इन ऊंटों के पंचनामा करने में व्यस्त है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप