वाराणसी: रमजान शुरू होने से पहले कई तरह की अफवाह फैला कर लॉकडाउन का उल्लंघन कराने की तैयारी में लगे लोगों पर वाराणसी प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि मस्जिदों में जाकर किसी को नमाज पढ़ने की इजाजत कतई नहीं दी जा रही है. अफवाह फैलाकर यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐसा आदेश दिया है कि लोग मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ सकते हैं. यह गलत है और ऐसा न करें और जो करता पाया गया उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में रमजान को लेकर कुछ अफवाहें फैल रही थी. इन अफवाहों के सामने आने के बाद प्रशासन ये साफ कर देना चाहता है कि ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. मस्जिदों में नमाज अदा करना सख्त तौर पर मना है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ये अफवाह फैला रहे थे कि मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिखित अनुमति जारी की जा रही है. ऐसे में उन्होंने ये स्पष्ट किया कि वाराणसी में धारा 144 लागू की गई है, सभी को घरों में रहना अनिवार्य है और धार्मिक कार्य घरों में ही करने हैं.