उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लॉकडाउन के बीच मस्जिदें खुलने की फैली अफवाह, जिलाधिकारी ने किया मामला साफ

वाराणसी में मस्जिदों के खुलने की अफवाह फैली, लोगों में ये चर्चा शुरू हो गई कि मस्जिदों में धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं. पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही इस पर बैठक बुलाई गई. इसके साथ ही लोगों को ये साफ किया गया कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ओर कोई भी मस्जिदों में पाया गया तो कार्रवाई होगी.

varanasi
वाराणसी

By

Published : Apr 22, 2020, 10:10 AM IST

वाराणसी: रमजान शुरू होने से पहले कई तरह की अफवाह फैला कर लॉकडाउन का उल्लंघन कराने की तैयारी में लगे लोगों पर वाराणसी प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि मस्जिदों में जाकर किसी को नमाज पढ़ने की इजाजत कतई नहीं दी जा रही है. अफवाह फैलाकर यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐसा आदेश दिया है कि लोग मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ सकते हैं. यह गलत है और ऐसा न करें और जो करता पाया गया उस पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में रमजान को लेकर कुछ अफवाहें फैल रही थी. इन अफवाहों के सामने आने के बाद प्रशासन ये साफ कर देना चाहता है कि ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. मस्जिदों में नमाज अदा करना सख्त तौर पर मना है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ये अफवाह फैला रहे थे कि मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिखित अनुमति जारी की जा रही है. ऐसे में उन्होंने ये स्पष्ट किया कि वाराणसी में धारा 144 लागू की गई है, सभी को घरों में रहना अनिवार्य है और धार्मिक कार्य घरों में ही करने हैं.

धर्मगुरु भी लोगों को कर रहे सजग
डीएम का कहना है कि इसके अलावा शहर के सभी सम्मानित धर्मगुरुओं ने भी लोगों से एक स्वर में यह अपील की है कि कोई भी रमजान के दौरान तरावीह अथवा नमाज के लिए मस्जिद में ना जाए. देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त सम्मानित उलेमाओं ने भी घरों में नमाज पढ़ने के लिए फतवा जारी किया है, वे लगातार लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि धार्मिक काम घरों में ही करें.

जिले में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
पिछले 4 दिनों में वाराणसी में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और उनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. इसी वजह से जो गतिविधियां 20 अप्रैल से जनपद में चालू होने वालीं थीं उन्हें भी चालू नहीं होने दिया गया. ऐसी दशा में जरा भी लॉकडाउन में ढिलाई शहर और जिले को मुसीबत में डाल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details