वाराणसी: कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए हर कोई अपना कर्तव्य निभा रहा है. घर परिवार की परवाह किए बिना कोरोना वॉरियर्स देशसेवा में लगे हैं. अपने परिवार के सुख और दुख में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसी क्रम में एक डॉक्टर ने पुलिस से अपनी 2 साल की भांजी का जन्मदिन मनाने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस ने घर पहुंचकर बच्ची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
वाराणसी: पुलिस वालों ने मनाया नन्ही सौभाग्या का जन्मदिन - corona warriors
यूपी के वाराणसी में पुलिस ने नन्ही सौभाग्य का जन्मदिन मनाया और खूब आशीर्वाद दिया. दरअसल कोरोना योद्धा डॉक्टर ने पुलिस से अपनी 2 साल की भांजी का जन्मदिन मनाने का आग्रह किया था. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के घर पहुंचकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाकर यादगार बना दिया.
जन्मदिन पर उदास थी बच्ची
लंका थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी डॉ. गौरव ओझा नई दिल्ली एम्स में बतौर चिकित्सक कार्यरत हैं. उन्होंने इंस्पेक्टर को मैसेज कर अपनी भांजी के जन्मदिन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मेरी दो वर्षीय भांजी सौभाग्या का मंगलवार को जन्मदिन है. सौभाग्या इन दिनों अपने नानी के घर पर है. उसके पापा भी लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे हैं. वह अपने जन्मदिन पर पापा को याद करके बहुत उदास है. ऐसे में यदि सौभाग्या का जन्मदिन यादगार बनाने की कोई व्यवस्था हो जाती तो उसे बहुत अच्छा लगता.
बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं
इसके बाद इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी और पुलिसकर्मी सौभाग्या के घर गुब्बारा, केक, उपहार लेकर पहुंचे. यह सब देखते ही बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सौभाग्या का जन्मदिन मनाया और उसे ढेर सारा आशीष दिया.