उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: देह व्यापार कर रहे लोगों पर पुलिस की छापेमारी, हिरासत में 8 महिलाएं - कैंट रेलवे स्टेशन

यूपी के वाराणसी में शनिवार को देर रात पुलिस की टीम ने देह व्यापार में लिप्त 8 महिलाओं को छापेमारी कर पकड़ा. पुलिस के मुताबिक बीते कई दिनों से स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ महिलाएं कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर अनैतिक कार्य कर रही हैं.

देह व्यापार में लिप्त महिलाएं गिरफ्तार.

By

Published : Aug 4, 2019, 2:56 PM IST

वाराणसी:जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के पास देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और प्रशासन की टीम ने यहां छापेमारी की. इस पुलिसिया कार्रवाई में देह व्यापार में सम्मिलित 8 महिलाओं को पकड़ा गया. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सिगरा थाने में स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं अनैतिक कार्यों में संलिप्त हैं, जिससे वहां का माहौल बिगड़ रहा है. जिसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की.

देह व्यापार में लिप्त महिलाएं गिरफ्तार.

देह व्यापार कर रहे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर देह व्यापारधड़ल्ले से चल रहा था.
  • बीते दिनों इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा सिगरा थाने में की गई थी.
  • मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाएं भागने लगी, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर हिरासत में ले लिया.
  • छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 8 महिलाओं को हिरासत में लिया है.
  • पुलिस देह व्यापार में संलिप्त महिला गिरोह के सदस्यों को सिगरा थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

विगत कई दिनों से स्थानीय लोग सिगरा थाने में शिकायत कर रहे थे कि कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं अनैतिक कार्यों में संलिप्त हैं. जिससे वहां का माहौल बिगड़ रहा है. इसी को लेकर सरकार की विभिन्न संस्थाएं पुलिस टीम के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंची. जहां छापेमारी के दौरान 8 महिलाओं को हिरासत में लिया गया. पुलिस के अनुसार ये सभी 8 महिलाएं देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्यों में लिप्त पाई गई हैं. जिन्हें हिरासत में लेकर सिगरा थाने लाया गया है.
-अंकिता सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details