उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार और तमंचा बरामद - वाराणसी में वाहन चोर गिरफ्तार

वाराणसी में वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार और तमंचा बरामद किया है.

varanasi
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2021, 9:56 PM IST

वाराणसीः शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. बुधवार को मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्यन गुप्ता को भिटारी मोड़ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है.

चोरी की कार बेचने के फिराक में था आरोपी
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया वो अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. मीरानगर के कंचनपुर से भी आरोपी ने एक कार चुराई थी. जिसे शिवदासपुर इन्डस्ट्रियल स्टेट में खड़ी ट्रक के पीछे आगे-पीछे का नम्बर की सीरीज आपस में परिवर्तित कर पेन्ट से लिख दिये थे, ताकि गाड़ी पकड़ी न जाये. बुधवार को आरोपी कार को बेचने के लिए बिहार जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया गया.

आरोपियों के पास से तमंचा बरामद
पकड़ा गया आरोपी शातिर है. उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है. आरोपी के पास से पुलिस ने कार, एक देसी कट्टा, 315 बोर की दो कारतूस बरामद की गई है. जहां गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, सब-इंस्पेक्टर राम पूजन बिन्द, चौकी प्रभारी डीएलडब्लू, सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार कुशवाह, चौकी प्रभारी लहरतारा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details