वाराणसी : जिले के हुकुलगंज क्षेत्र में 13 मार्च और 26 मार्च को छोटा लालपुर इलाके में हुई एटीएम से लाखों रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 23 लाख 85 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों चोर एटीएम रिफिल करने वाली अलग-अलग कंपनियों में कस्टोडियन के पद पर तैनात थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि सैलेरी न मिलने और कंपनी से निकाले जाने के डर से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि क्षेत्र में एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर 25 लाख 89 हजार रुपये की चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता से शुक्रवार दोपहर जल निगम आवासीय कॉलोनी के सामने रिंग रोड के पास से इस चोरी में संलिप्त में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम लक्ष्मी नारायण और अखिलेश यादव है. दोनों अटेसुआ, थाना चोलापुर के रहने वाले हैं.