उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम से रुपये चोरी करने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार - छोटा लालपुर इलाके में हुई एटीएम से लाखों रुपये की चोरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एटीएम से लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 23 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

two accused arrested for stealing money from atm in varanasi
एटीएम से रुपये चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार.

By

Published : Apr 17, 2021, 3:31 AM IST

वाराणसी : जिले के हुकुलगंज क्षेत्र में 13 मार्च और 26 मार्च को छोटा लालपुर इलाके में हुई एटीएम से लाखों रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 23 लाख 85 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा किया.

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों चोर एटीएम रिफिल करने वाली अलग-अलग कंपनियों में कस्टोडियन के पद पर तैनात थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि सैलेरी न मिलने और कंपनी से निकाले जाने के डर से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि क्षेत्र में एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर 25 लाख 89 हजार रुपये की चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता से शुक्रवार दोपहर जल निगम आवासीय कॉलोनी के सामने रिंग रोड के पास से इस चोरी में संलिप्त में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम लक्ष्मी नारायण और अखिलेश यादव है. दोनों अटेसुआ, थाना चोलापुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:रोटी बैंक के संस्थापक की कोरोना से मौत, फेसबुक लाइव में बताई थी बीमारी की सच्चाई

इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

उपायुक्त वरुणा जोन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 23 लाख 15 हजार एवं 70 हजार कुल 23 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि लक्ष्मी नारायण सिक्योर वैल्यू लिमिटेड में और अखिलेश यादव सीआईटी केनरा बैंक में कस्टोडियन के पद पर तैनात था. इन दोनों को काफी समय से सैलेरी नहीं मिली थी और पूर्व मैनेजर द्वारा बताया गया था कि दोनों को जल्द ही नौकरी से भी निकाल दिया जाएगा. इस पर इन्होंने मुंबई स्थित ओटीसी टीम के एक सदस्य से एटीएम का ओटीसी पूछकर दो एटीएमों से 25 लाख 89 हजार रुपये चोरी किए थे. पकड़े गए अभियुक्तों को आईटी एक्ट में लालपुर-पांडेयपुर थाने में दर्ज दो मुकदमो में जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details