वाराणसी: जिले में कई दिनों से चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटित हो रही हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद छापेमारी कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से चेन स्नेचिंग में लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है.
वाराणसी में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर लुटेरे - varanasi crime news
यूपी के वाराणसी में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुसिल ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और भी सामान बरामद किया है. इस मामले से जुड़े जितने भी लोग होंगे सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
इसमें एक 25 हजार रुपये का पहले से इनामी है तो वहीं दूसरे पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसमें एक सुनार की गिरफ्तारी हुई है, जो लूटे हुए सामान को गला कर दुकान में बेचता था. तीनों आरोपी वाराणसी के अगल-बगल जिलों में सक्रिय थे. आरोपियों से कई तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले से जुड़े जितने भी लोग होंगे सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये लुटेरे वाराणसी व उसके आसपास के कई जिलों में सक्रिय थे. तीनों आरोपियों ने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. सिगरा पुलिस जिस तरह इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, यह बेहद ही सराहनीय है. इस मामले से जुड़े जितने भी लोग होंगे सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-दिनेश सिंह एसपी सिटी