उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे तीन बदमाश गिरफ्तार - वाराणसी में फरार होते तीन बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी जिले में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

तीन बदमाश गिरफ्तार.
तीन बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Nov 19, 2020, 6:35 PM IST

वाराणसी : जिले में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. इस दौरान पांच बदमाशों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गए. आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, एक तमंचा, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस और 321 बोर का एक जिंदा कारतूस सहित एक बाइक पुलिस ने बरामद की है. घटना जिले की रामपुर थाना क्षेत्र की है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस थाना क्षेत्र के पंचवटी दुर्गा मंदिर मार्ग पर चेकिंग करने लगी. इस दौरान दो बाइक से पांच लोग आते दिखे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार होने की कोशिश करने लगे. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से अकबर, कादिर और जावेद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details