वाराणसी: भेलूपुर थाना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 11 मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करके इन्हें जेल भेज दिया है.
वाराणसी: तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद - तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल के चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने धरदबोचा है. ये चोर बीएचयू और भेलूपुर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और उनके नम्बर प्लेट बदलकर उसका उपयोग करते थे.
मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी
काशी नगरी में पकड़े गए मोटरसाइकिल गिरोह-
- पिछले कुछ दिनों से लगातार बीएचयू और भेलूपुर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी.
- ऐसे में पुलिस ने इन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है.
- पुलिस ने बताया कि ये लोग दुर्गाकुंड क्षेत्र के हॉस्टल में कुकिंग का काम करते थे.
- वहीं ये लोग अपनी घटना की साजिश रचते थे जिससे कि लोगों को शक न हो.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ़्तार
- ये गिरोह रात में मोटरसाइकिल की चोरी का काम करते थे.
- सीओ अनिल कुमार ने बताया की पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था.
- इनके पास से हम लोगों ने 11 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है.
- ये लोग भेलूपुर थाने सहित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भी बाइकों को चुराया करते थे.
- बाइकों के नंबरो को बदलकर बाइक का उपयोग करते थे और बिहार बेचा करते थे.