वाराणसी:कोरोना संकट में भीकाशी नगरी में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चौबे पुर थाना क्षेत्र में 29 जून को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
चौबे पुर थाना क्षेत्र के करौली गांव में 29 जून को हुई हत्या से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. थाना चौबे पुर पुलिस आरोपियों की तलाश के दबिश दे रही थी. इसी बीच पुलिस गुरुवार को आरोपियों की सूचना मिली. पुलिस ने मिली सूचना के मुताबिक मौके पर छापेमारी कर हत्या में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं घटना में शामिल 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश की जा रही है.
पैसों को लेकर हुई हत्या