वाराणसीः बीते दिनों शादी समारोह में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद पर हमला करने वाले आरोपी आसिफ कुरेशी को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आसिफ कुरेशी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने सिगरा थाने में तहरीर दी थी.
बीजेपी नेता पर हमले के आरोपी को पुलिस ने दबोचा - वाराणसी में बीजेपी नेता पर हमला
वाराणसी में बीते दिनों शादी समारोह में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद पर हमला करने वाले आरोपी आसिफ कुरेशी को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी रंजिश में हुआ था हमला
सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में रविवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान पर हमला कर दिया गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. घटना के बाद मोहम्मद शाहिद ने सिगरा थाने में तहरीर भी दी थी.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मोहम्मद शाहिद पर हमला करने वाले आसिफ कुरैशी की पुलिस तलाश कर रही थी. बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आसिफ कुरैशी नाम के व्यक्ति ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद पर हमला कर दिया था. किसी तरह से मोहम्मद शाहिद ने खुद को बचायी थी.