वाराणसी :लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रोड किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रह रही तीन वर्षीय बच्ची को उसका चाचा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जहां आरोपी नशे ने की हालत में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद में आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
इस तरह गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस सम्बन्ध में लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र और चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में थाना क्षेत्र में मौजूद थी. उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0134/2021 धारा 376 आईपीसी व 5M/6 पाॅक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी, वरुणा पुल, चौका घाट के पास खड़ा है. इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान से आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
टीम में ये सदस्य रहे मौजूद
बाल अपचारी चाचा को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राय, हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह, हेडकांस्टेबल राजीव कुमार एवं कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है.