ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के डर से ग्राहकोंं को दुकान में बंद कर भागा दुकानदार, हुई कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन

वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाला व्यापारी पुलिस के डर से करीब 40 लोगों को अंदर बंद कर भाग निकला. जानकारी होने पर पुलिस ने शटर का ताला तोड़ा और ग्राहकों को बाहर निकाला. मामले में कारोबारी व उसके बेटों को गिरफ्तार किया गया है.

 ETV BHARAT
दुकान बंद कर मालिक फरार.
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:25 PM IST

वाराणसी : मामला रामनगर क्षेत्र का है जहां मेगा मार्ट मालिक मंजीत ने दुकान खोल रखी थी. जब उसने पुलिस की गाड़ी का सायरन सुना तो ग्राहकों को अंदर बंदकर भाग निकला. पुलिस ने मालिक मंजीत और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

चेकिंग करने निकली थी पुलिस

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 मई सुबह तक आंशि‍क लॉकडाउन लगा है. इस दौरान शहर के कई दुकानदार नि‍यमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रामनगर क्षेत्र अंतर्गत किला रोड पर व्यापारी मंजीत ने लॉकडाउन के दौरान भी अपनी दुकान खोल रखी थी. इसी दौरान पुलिस इलाके में गश्त पर निकली थी. जैसे ही मंजीत ने पुलिस की गाड़ी का सायरन सुना, करीब 40 ग्राहकों को दुकान में बंद कर मौके से भाग निकला.

यह भी पढ़ें :विदेश में रहकर अपनों को नहीं भूले अनिरुद्ध, लंदन से भारत भेजा 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो कड़ी मशक्कत के बाद दुकान का ताला खुलवाया और ग्राहकों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार मंजीत एवं पुत्र मनदीप को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी रामनगर वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद शोरूम संचालक ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details