उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: 25-25 हजार के 4 इनामी समेत 7 बदमाश गिरफ्तार, दो अवैध पिस्टल बरामद

यूपी के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से चार बदमाशों के ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने बताया कि सात आरोपी पत्तीपुर के जंगल में आपराधिक षड्यंत्र रच रहे थे. वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.

sultanpur news
चार इनामिया बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jun 29, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 12:33 PM IST

सुलतानपुरःआपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे सात कुख्यात अपराधियों को सुलतानपुर पुलिस ने धर दबोचा है. इनमें से चार बदमाशों पर 25-25 हजार के इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के जेल भेज दिया है.

इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के घपोलर उर्फ कलीम, पप्पू फकीर उर्फ जैनुद्दीन निवासी कोतवाली देहात, मोनू उर्फ मो. शमीम निवासी जूडापट्टी, महबूब अली उर्फ जमीन निवासी पीपरपुर जिला अमेठी, राजू उर्फ शराफत उल्लाह निवासी ज्ञानीपुर कोतवाली देहात, काजू उर्फ शराफत उल्लाह निवासी ज्ञानीपुर और अंसार कुरैशी निवासी ज्ञानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो अवैध असलहा बरामद किया गया है. सुलतानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ के कई थानों में आरोपी घपोलर पर पांच और बाकी अन्य सभी आरोपियों पर तीन-तीन गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं.

पुलिस को मिली थी सूचना
कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, दरोगा रामराज, सुनील पांडेय, सुशील शुक्ला, महेंद्र पाल, पवन यादव, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, कॉन्स्टेबल प्रमोद, कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल बृजेश यादव शामिल रहे. पुलिस ने इन बदमाशों को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पत्तीपुर जंगल से गिरफ्तार किया गया है. जहां पर यह आपराधिक षड्यंत्र बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: टिड्डी दल ने दी दस्तक, डीएम ने आवाज के साथ भगाने की कही बात

क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इनमें से चार बदमाश 25-25 हजार के इनामी हैं. सूचना मिली थी कि यह सभी आरोपी पत्तीपुर के जंगलों में आपराधिक घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र बना रहे थे. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details