उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली कर रहे दो सिपाहियों में से एक गिरफ्तार - अवैध वसूली कर रहे दो सिपाहियों में से एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने अवैध वसूली कर रहे दो सिपाहियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. सिपाही के पास से मोबाइल से बनाया गया वीडियो और 6000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

Bhelupur kotwali Varanasi
भेलूपुर कोतवाली.

By

Published : Apr 9, 2021, 5:06 PM IST

वाराणसी :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाराणसी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर सिस्टम तो ले आई, लेकिन उसके बाद भी खाकी वर्दी पहनने वाले ही अपनी करतूतों द्वारा खाकी के नाम को बदनाम कर रहे हैं. भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी गैबी क्षेत्र में साड़ी व्यवसायी से एक लाख की अवैध वसूली करते हुए पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भाग निकला.

यह है पूरा मामला

काजीपुर सोनिया निवासी अनूप कुमार साड़ी की ऑनलाइन बिक्री करते हैं. ऑर्डर मिलने पर वह घर में जाकर साड़ी की डिलीवरी करते हैं. इसी क्रम में बड़ी गैबी निवासी एक महिला ने अनूप कुमार को तीन साड़ी का आर्डर दिया, जिसकी डिलीवरी करने के लिए अनूप उसके बड़ी गैबी निवास पर गए. अनूप के अनुसार, वहां मौजूद महिला अश्लील हरकत करने लगी. वहां पर पहले से मौजूद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मानवेंद्र और चंदौली में डीसीआरबी में तैनात सिपाही सूरजभान इसका वीडियो बनाने लगे. वे मुझसे एक लाख रुपये की मांग करने लगे और बोले कि रुपये नहीं दोगे तो यह वीडियो वायरल कर देंगे.

व्यापारी की सूझ-बूझ से पकड़े गए आरोपी सिपाही

साड़ी व्यापारी अनूप ने उनको तत्काल 10 हजार देकर बाकी 90 हजार बाद में देने को कहा. देर शाम भेलूपुर थाने के पास अपने व्यापारी संगठन के लोगों के साथ पहुंचा, जहां पर सिपाही मानवेंद्र कुमार राय और सूरजभान सिंह पहुंचे और विवाद हो गया. इसके बाद मौके पर ही वे अनूप को पीटने लगे. इसका वहां मौजूद अन्य व्यापारी नेताओं ने विरोध किया. इसमें से एक सिपाही मानवेंद्र को सरकारी इंसास राइफल के साथ मौके से पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:बैंक ने नीलाम कर दी नगर निगम की जमीन, भू-माफिया से गठजोड़ का लगा आरोप

दो सिपाही और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि अनूप कुमार की लिखित तहरीर पर धारा 323/506/384/392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसमें कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह पुलिस लाइन, कांस्टेबल सुजान सिंह डीसीआरबी चंदौली और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सिपाही मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी महिला और एक अन्य सिपाही की तलाश की जा रही है. सिपाही के पास से मोबाइल से बनाई गई वीडियो और 6000 रुपये नकद बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details