उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में बाराती और जनाती जब उड़ाते थे दावत तब चोर ले उड़ते थे बाइक

वाराणसी में पुलिस ने चोरों के गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

Etv bharat
शादी में बाराती और जनाती जब उड़ाते थे दावत तब चोर ले उड़ते थे बाइक

By

Published : May 12, 2023, 6:16 PM IST

वाराणसी: चौबेपुर थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद की है. ये तीनो अभियुक्त मनीष राय, दिलीप राजभर व आदर्श यादव है. ये तीनो वाराणसी जनपद के ही रहने वाले है. पुलिस के मुताबिक तीनों ने पूछताछ में बताया है कि वे ज्यादातर वाहन शादी वाले स्थानों के बाहर से उड़ाते थे.

एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि तीनों एक ही गांव के रहने वाले दोस्त हैं. तीनों के साथ संजीत यादव भी चोरी करता है. वे शादी समारोह के स्थल के बाहर से वाहन उड़ाते थे. चोरी के वाहन बेचने के बाद तीनों आपस में पैसा बांट लेते थे. संजीत यादव चोरी की मोटर साइकिलों के कागज तैयार कराता था और इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल देता था ताकि कोई पहचान न सके.

चेन स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ा
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में पिछले 10 मई को महिला के साथ हुए चेन स्नेचिंग की घटना का भी सारनाथ पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त उमेश कुमार चक्रवाल ने पूछताछ में बताया कि वह बेरोजगार है. कोई काम नहीं मिल रहा था इस वजह से मार्निंग वॉक पर आने वाली महिलाओं की चेन लूटने की योजना बनाई. 10 मई को साई मंदिर बेनीपुर के पास बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली. चेन बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः चलती बाइक पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, 4 सेकेंड में मौत, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details