वाराणसी:जनपद के कैंट पुलिस ने लूट और चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं से परेशान होकर एक मुहिम चलाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पुलिस के जवानों को यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उन गिरोहों का पर्दाफाश किया जाये जो शहर में लूट और चैन स्नैचिंग जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने जब खोजबीन की तो मुखबिर से मिली सूचना के बाद घेराबंदी कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया.
- लूट चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं से बचने के लिये पुलिस ने एक मुहिम चलाई.
- पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पुलिस के जवानों को निर्देश दिये.
- शहर में लूट और चैन स्नैचिंग जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह का पर्दाफाश किया जाए.
- मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया.
- यह अभियुक्त लूट की बड़ी घटना को देने जा रहे थे.
- इनके पास से दो सोने की चेन, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद की गयी है.