वाराणसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज वाराणसी में मतदान किया जा रहा है. मतदान के दौरान बूथ केंद्रों पर मतदान करने के लिए भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है. वहीं पुलिस ने एक फर्जी मतदान अधिकारी को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस थाने पर पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया व्यक्ति किसी अन्य मतदान अधिकारी का कार्ड लगाकर बूथ केंद्रों पर घूम रहा था. पुलिसकर्मियों को शक होने पर पूछताछ की गई तो मामला प्रकाश में आया.
मतदान केंद्र से फर्जी अधिकारी गिरफ्तार - वाराणसी पंचायत चुनाव
वाराणसी में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान एक फर्जी अधिकारी पुलिस की पकड़ में आया है. पकड़ा गया व्यक्ति किसी अन्य मतदान अधिकारी का कार्ड लगाकर बूथ केंद्रों पर घूम रहा था.
यह भी पढ़ें:महिला प्रत्याशी की हुई मौत, गांव में नहीं होगा प्रधानी का चुनाव
पुलिस ने पकड़ा फर्जी अधिकारी
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान किया जा रहा है. इसके तहत वाराणसी में भी मतदान किया जा रहा है. मतदान के दौरान गप्पू नामक व्यक्ति फर्जी मतदान अधिकारी का आई कार्ड लगाकर काशी विद्यापीठ ब्लॉक के खनांव बूथ केंद्र पर घूम रहा था. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को शक होने पर जब पूछताछ की गई, तो व्यक्ति अपने बारे में नहीं बता पाया. पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ना चाहा, तो वो भागने लगा. दूसरी तरफ से आ रहे पुलिस अधिकारियों ने मामले को समझा और युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए युवक से पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने उसे यह काम करने के लिए कहा था. मनोज सिंह के बारे में पुलिस ने जब जानकारी हासिल करनी चाही तो युवक कुछ नहीं बता पाया.