उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैथोलॉजी वालों से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - रंगदारी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में लंका थाने की पुलिस को रविवार चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Dec 6, 2020, 9:35 PM IST

वाराणसी:जिले के लंका पुलिस को रविवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके विविध कार्रवाई कर रही है.


मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

इस पूरे मामले में लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि लंका क्षेत्र के अस्पताल और पैथोलॉजी से रंगदारी वसूलने वाला विवेक सिंह सामने घाट पुल के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे मुरारी चौक से गिरफ्तार कर लिया.


पैथोलॉजी और दवा की दुकानों को टारगेट करता था आरोपी


महेश पांडेय ने बताया यह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और लंका के आसपास मेडिकल स्टोर पर बैठकर डॉक्टर और पैथोलॉजी की गतिविधियों पर नजर रखता है. उन्हें टारगेट करता है. डॉक्टर किसी घटना से बचने के लिए इसे रुपए देते हैं. बहुत दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details