वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के बिल्डर बलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पार्टनर को ही दोषी पाया है. वहीं पुलिस ने बताया कि महज दिवाली में मिठाई बांटने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पार्टनर ने बलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
वाराणसी: बिल्डर बलवंत सिंह के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - murder in minor dispute
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिल्डर बलवंत सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बिल्डर का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पार्टनर पंकज चौबे निकला, जिसने महज दिवाली में मिठाई बांटने को लेकर उपजे विवाद में गोली मार दी.
बिल्डर के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
बिल्डर के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रविवार की रात अशोक विहार कॉलोनी में बिल्डर बलवंत सिंह को गोली मार दी गई.
- बिल्डर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
- बलवंत के बेटे ने सारनाथ थाने में पंकज चौबे के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया.
- वारदात की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि बिल्डर बलवंत सिंह को उनके ही पार्टनर ने गोली मारी है.
- पुलिस ने दबिश देकर पार्टनर पंकज चौबे को गिरफ्तार कर लिया है.
- पूछताछ में आरोपी ने महज दीपावली में मिठाई बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद बलंवत को गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकारी है.
बताए जा रहे कारणों पर भी जांच कर रहे हैं. अभी प्रथम दृष्टया जो सामने आया है, वह मिठाई बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलने की बात सामने आ रही है. मगर छानबीन में यह भी पता चला है कि कई ऐसे छोटे बड़े मामले हैं, जो हमेशा से विवाद का कारण बनते रहे हैं.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक