उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी के लिए नहीं थे पैसे तो लूट लिया राहगीर का मोबाइल..आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी पुलिस ने मोबाइल लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि जन्मदिन की पार्टी के लिए पैसों के इंतजाम करने के लिए उसने मोबाइल की लूट की थी.

मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2022, 8:17 PM IST

वाराणसी: सिगरा पुलिस ने रविवार को मोबाइल लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त बताया है कि 6 जनवरी को उसका जन्मदिन है. पार्टी के लिए पैसे न होने के चलते उसने मोबाइल लूट की योजना बनाई. लूट के बाद मोबाइल बेचकर पैसों के इंतजाम की तैयारी थी. लेकिन इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को सिगरा थाने के शास्त्री नगर कालोनी निवासी प्रिय रंजन गोपाल ने मोबाइल फोन लूट की लिखित तहरीर दी थी. प्रिय रंजन गोपाल ने पुलिस को बताया था कि 30 दिसंबर को उनके बेटे संस्कार द्विवेदी से शुभम हास्पिटल के पास एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया है. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शहीद उद्यान स्थित पावर हाउस तिराहे आपोपी वांछित अभियुक्त मनीष खरवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मनीष जनपद चन्दौली के धीना थानाक्षेत्र का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी के लिए बकरियां चुराने के आरोप में ASI सस्पेंड

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक नीरज कुमार को सौंप दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details