उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सलाखों के पीछे पहुंचे बच्चों पर हैवानियत दिखाने वाले - आगरा में वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रविवार को मासूम बच्चों के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आनन-फानन में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सलाखों के पीछे पहुंचे बच्चों पर हैवानियत दिखाने वाले
सलाखों के पीछे पहुंचे बच्चों पर हैवानियत दिखाने वाले

By

Published : Mar 1, 2021, 9:48 PM IST

आगरा:जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सत्यम प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ लोग चोरी के शक में मासूमों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में वीडियो की जांच करवाई और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया.

वीडियो हुआ था वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें साफ-साफ दिख रहा था कि बच्चों को कितनी बेरहमी से पीटा जा रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

बच्चों को नौ घंटे बंधक बनाकर पीटा
लोगों ने चोरी के शक में मासूम बच्चों की पिटाई कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. दिल को झकझोर देने वाला यह वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सत्यम प्लाजा का बताया जा रहा है. ये सभी बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं. चोरी के शक में इनको बंधक बनाकर लात, घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया. यही नहीं पैर पकड़कर जमीन पर घसीटा गया. इतना ही नहीं इन बच्चों को नौ घंटे बंधक बना कर रखा गया था.

इन धाराओं में भेजा गया जेल
जगदीशपुरा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 323 और 342 में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details