वाराणसी:जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवां गांव से 8 सितंबर को गायब एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
वाराणसी में नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, किशोरी बरामद - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में कुछ दिन पहले एक नाबालिग किशोरी का अपहरण हो गया था. इम मामले में पुलिस ने मंगलवार को अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी 8 सितम्बर की रात आठ बजे अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बाद में परिजनों को पता चला कि भदोही जिले के पलवारपुर निवासी धर्मेंद्र सोनकर उसकी बेटी को अगवा कर लिया है. उसके बाद किशोरी के पिता ने धर्मेंद्र के रिश्तेदारों से शिकायत की, तो उन लोगों ने पीड़िता के पिता को ही धमकी देने लगे.
इस मामले में गायब किशोरी के पिता ने 14 सितंबर को बड़ागांव थाने में धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सिसवां गांव से अपहृत किशोरी व अपहरणकर्ता दोनों कहीं भागने के फिराक में बाबतपुर नहर पुलिया के पास खडे हैं. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अजय कुमार यादव महिला कांस्टेबल प्रीति अब्दुल रसीद खां व भीम कुमार के साथ नहर पुलिया पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.