वाराणसी: जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार देर रात पुलिस ने छह जमातियों को उनके मदनपुरा स्थित घर से पकड़ा है. सभी को जांच के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले 17 और जमातियों को पकड़ा जा चुका है. इनमें 11 जमाती हैदराबाद के रहने वाले हैं ,जो एक घर में रुके थे. घर के दो लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. जिले में अब तक कुल 23 जमातियों की पहचान हो चुकी है.
वाराणसी: पुलिस की पकड़ में आए मरकज से लौटे 6 जमाती, भेजे गए अस्पताल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे छह जमातियों को घर से पकड़ा है. सभी को जांच के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया है. जांच न कराने वाले 31 लोगों पर 13 थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिले में अब तक कुल 23 जमातियों की पहचान हो चुकी है. वहीं 10 मार्च से पहले विदेश यात्रा से लौटे 40 लोग अब भी लापता है.
वहीं जिला प्रशासन ने छह लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है. इसके अलावा देवबंद से आए तीन अन्य लोगों को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया है. डीएम के आदेश के बाद भी 10 मार्च से पहले विदेश यात्रा कर वापस लौटे 40 लोगों ने अभी तक जांच नहीं कराई, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं जांच न कराने पर 34 लोगों पर 13 थानों में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा छह बच्चों की भी जांच परिजन नहीं करा रहे हैं. इनके खिलाफ भी पुलिस एफआईआर करने की तैयारी में है.