वाराणसीः जिले में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम ने 25 हजार का इनामी अभियुक्त मो. अमजद को चारबाग रेलवे स्टेशन से शनिवार रात को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्त अमजद पुत्र स्वर्गीय गुल मोहम्मद भोपाल, मध्य प्रदेश का रहने वाला है.
दरअसल, 24 मार्च 2022 को तबरेज अहमद पुत्र मेहनाज खान निवासी कोशी दिलदारनगर गाजीपुर, जो किराने का व्यवसाय करता है. वाराणसी में अपने व्यापारियों को पैसा देने आए थे, जिससे ब्लू डायमंड होटल के समाने कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रोककर 8 लाख रुपये लूट लिए थे. मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, विवेचना के दौरान इस घटना में ईरानी गैंग जो की एक अंतर्राजीय गैंग है, जिसके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में मुकदमें दर्ज हैं के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किए गए थे. इनके पास से लूटे हुए 7 लाख 37 हजार रुपये बरामद किए गए थे.