उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 लाख की लूट में था शामिल - KV Motors Bhopal

वाराणसी में पुलिस ने ईरानी गैंग द्वारा की गई 8 लाख की लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

etv bharat
25 हजार का इनामी बदमाश

By

Published : Sep 18, 2022, 6:32 PM IST

वाराणसीः जिले में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम ने 25 हजार का इनामी अभियुक्त मो. अमजद को चारबाग रेलवे स्टेशन से शनिवार रात को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्त अमजद पुत्र स्वर्गीय गुल मोहम्मद भोपाल, मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

दरअसल, 24 मार्च 2022 को तबरेज अहमद पुत्र मेहनाज खान निवासी कोशी दिलदारनगर गाजीपुर, जो किराने का व्यवसाय करता है. वाराणसी में अपने व्यापारियों को पैसा देने आए थे, जिससे ब्लू डायमंड होटल के समाने कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रोककर 8 लाख रुपये लूट लिए थे. मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, विवेचना के दौरान इस घटना में ईरानी गैंग जो की एक अंतर्राजीय गैंग है, जिसके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में मुकदमें दर्ज हैं के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किए गए थे. इनके पास से लूटे हुए 7 लाख 37 हजार रुपये बरामद किए गए थे.

पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के साथ कैराना में हरियाणा पुलिस का डेरा

वहीं, इस गैंग को वाहन उपलब्ध कराने वाला अभियुक्त मो. अमजद केवी मोटर्स के नाम से भोपाल में एक गाड़ी बेचने व खरीदने एवं पुरानी गाड़ियों की मरम्मत करने का व्यवसाय करता था. अभियुक्त द्वारा घटना में बरामद वाहन टवेरा को उपलब्ध कराया गया था, जो काफी दिनों से फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जोन काशी आरएस गौतम द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

पढ़ेंः युवक ने टशन में लगाई थी 40 दुकानों में आग, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details