उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 12 सट्टेबाज गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक नकदी बरामद - 12 bookies arrested in varanasi

यूपी के वाराणसी में पुलिस ने 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सटोरियों के पास से मोबाइल फोन और तीन लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

etv bharat
सिगरा थाना.

By

Published : Oct 9, 2020, 1:06 PM IST

वाराणसी:जिले मेंसिगरा थाना अंतर्गत निजी ग्रुप के अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 604 में पुलिस ने छापे मारकर आईपीएल में पैसा लगाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों की संख्या 12 बताई जा रही है. पुलिस ने सटोरियों के पास से मोबाइल फोन और तीन लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी का यह कारोबार काफी समय से इस फ्लैट से चल रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद फ्लैट में छापेमारी की गई. फ्लैट से लगभग 12 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन लाख से अधिक की नकदी बरामद की है.

पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ कर रही है. इस गिरोह को संचालित करने वाला मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह के सक्रिय गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details