वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अपने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बताती हो और जनता के प्रति पुलिस के रवैया का बखान करती हो, लेकिन असलियत तो कुछ और ही है. वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को पुलिस द्वारा डंडे से मारता दिखाया जा रहा है.
अस्सी चौकी पर तैनात दारोगा सनी निषाद अपने सिंघम स्टाइल के लिए जाने जाते है. पूर्व में इनकी पोस्टिंग जहां रही है वहां पर भी इनके कारनामे देखने को मिले हैं. अस्सी घाट घूमने आने वाले युवक को हर रोज पुलिस द्वारा भगाने और मारने की सूचना मिलती है. इससे पहले भी गौरव उपाध्याय नामक दारोगा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो स्वयं मास्क न पहन कर दूसरों को मास्क के लिए पीट रहे थे.
बदलते मौसम से बड़ी भीड़
मौसम में हुए बदलाव के कारण लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में घाटों पर भी लोग घूमते नजर आ रहे हैं. काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली. इसी वजह से शहर के कई स्थानों और घाटों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है.