उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब लापता बच्चों को खोज कर उन्हें घर तक पहुंचाएगी वाराणसी पुलिस - missing children

लापता बच्चों की तलाश के लिए वाराणसी पुलिस एक टीम का गठन करने जा रही है, जिसका काम केवल बच्चों की तलाश कर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना होगा.

लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस बनाएगी टीम

By

Published : Mar 29, 2019, 11:01 PM IST

वाराणसी: लापता बच्चों के लिए ढेरों कवायदें और कोशिशें सरकारें करती रहती हैं. कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी हैं जो लापता बच्चों को ढूंढने में लगी रहती हैं और उनको ढूंढ कर घर तक पहुंचाने की कोशिश करती रहती हैं. आपको बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत शुक्रवार को जनपद पुलिस ने टीमें बनाकर वाराणसी या अगल-बगल के जिलों में जो भी बच्चे लापता हुए हैं, उन्हें खोज कर उनके घरों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए पुलिस विभाग एक टीम बनाएगी, जिसका केवल काम लापता बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना होगा.

जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा ने बताया कि जेजे एक्ट के अंतर्गत स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट बनाई गई है. उनके साथ जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, स्वैच्छिक संगठन जुड़े हुए हैं. उन स्थानों पर, जहां बाल कल्याण पुलिस अधिकारी तैनात हैं, उनके साथ शुक्रवार को पुलिस विभाग ने समन्वय बैठक की और यह निर्णय लिया गया कि जनपद के हर थानों पर कितने केस हैं और क्या-क्या दिक्कतें थी, इस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही अगले महीने बच्चों के साथ हम क्या करेंगे, इस पर भी चर्चा की गई . पुलिस डाटा कलेक्शन करके एक टीम बनाकर लापता बच्चों को ढूंढ़ेगी.

लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस बनाएगी एक टीम, देखें वीडियो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि हमारे जनपद के जो बच्चे लापता हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर लगकर ढूंढ़ने का प्रयास किया जाएगा और उन बच्चों को जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाया जाएगा. आस-पास के राज्यों में जितने बच्चे यहां मिसिंग होकर आते हैं, उन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनको भी उनके घर पहुंचाने का काम किया जाएगा.

वहीं, उन्होंने बताया कि जितने भी बच्चे लापता है, उन बच्चों के लिए एक टीम गठित की जाएगी और टीम युद्ध स्तर पर काम करके जहां भी बच्चे होंगे, वहां जाकर के बच्चों को खोज निकालेंगे और उन्हें उनके घर तक पहुंचाकर लौटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details