वाराणसी: लापता बच्चों के लिए ढेरों कवायदें और कोशिशें सरकारें करती रहती हैं. कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी हैं जो लापता बच्चों को ढूंढने में लगी रहती हैं और उनको ढूंढ कर घर तक पहुंचाने की कोशिश करती रहती हैं. आपको बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत शुक्रवार को जनपद पुलिस ने टीमें बनाकर वाराणसी या अगल-बगल के जिलों में जो भी बच्चे लापता हुए हैं, उन्हें खोज कर उनके घरों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए पुलिस विभाग एक टीम बनाएगी, जिसका केवल काम लापता बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना होगा.
जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा ने बताया कि जेजे एक्ट के अंतर्गत स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट बनाई गई है. उनके साथ जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, स्वैच्छिक संगठन जुड़े हुए हैं. उन स्थानों पर, जहां बाल कल्याण पुलिस अधिकारी तैनात हैं, उनके साथ शुक्रवार को पुलिस विभाग ने समन्वय बैठक की और यह निर्णय लिया गया कि जनपद के हर थानों पर कितने केस हैं और क्या-क्या दिक्कतें थी, इस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही अगले महीने बच्चों के साथ हम क्या करेंगे, इस पर भी चर्चा की गई . पुलिस डाटा कलेक्शन करके एक टीम बनाकर लापता बच्चों को ढूंढ़ेगी.