उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम करेंगे दो एयरोब्रिज का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - वाराणसी खबर

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए दो नये एयरोब्रिज बनाये गये हैं. सोमवार को 10.30 बजे इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे.

बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:00 AM IST

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनाये गये एयरोब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. सोमवार को 10.30 बजे पीएम वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने दी है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो नये एयरोब्रिज बनाये गये हैं.

यात्रियों को मिलेगी राहत

बाबतपुर एयरपोर्ट पर अब तक दो ही एयरोब्रिज थे, जिसकी वजह से दो विमान एयरोब्रिज पर खड़े हो पाते थे. यात्रियों को इन्हीं दो विमानों के लिए एयरोब्रिज की सुविधा मिलती थी, लेकिन दो नये एयरोब्रिज बनने से यात्रियों को टर्मिनल भवन से विमान तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी.

इतना हुआ खर्च

दो नये एयरोब्रिज के निर्माण में कुल 9 करोड़ का खर्च आया है. इनकी मदद से अब कुल 4 विमानों को एयरोब्रिज पर खड़ा किया जा सकता है. आपको बता दें कि इन दो एयरोब्रिज का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था. जो मुख्य टर्मिनल भवन के पिछले हिस्से में एप्रन की ओर बनवाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details