उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

151 डमरुओं और 101 शंख की ध्वनि से बाबा के धाम में होगा पीएम का स्वागत - काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

यूपी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को यहां पहुंचने वाले हैं. ऐसे में उनके स्वागत की तैयारी जोरों-शोरों से की जा रही है. बाबा के धाम के अंदर गर्भगृह तक एक के बाद एक 151 डमरू दल के सदस्यों और शंखनाद के द्वारा पीएम का स्वागत किया जाएगा.

डमरु और शंख की ध्वनि से होगा पीएम का स्वागत.
डमरु और शंख की ध्वनि से होगा पीएम का स्वागत.

By

Published : Dec 12, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:20 PM IST

वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी में इस समय उत्सव का माहौल है. हो भी क्यों न क्योंकि 251 साल के बाद बाबा विश्वनाथ का धाम तैयार हुआ है. इस धाम का उद्घाटन करने के लिए खुद देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को यहां पहुंचने वाले हैं. ऐसे में जायज है कि उनके स्वागत की तैयारियां भी उसी तरीके से होंगी. विश्वनाथ धाम की अलौकिक है इसकी अद्भुत भव्यता को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है.

इन सबके बीच जब पीएम मोदी का आगमन इस धाम के अंदर होगा तो उनका स्वागत बाबा भोलेनाथ के अति प्रिय डमरूओं की डम डम से होगा. गंगा किनारे से लेकर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह तक एक के बाद एक 151 डमरू दल के सदस्यों को इस जिम्मेदारी को सौंपा गया है. हर कोने में डमरू दल के सदस्य दिखाई देंगे. इतना ही नहीं विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से अर्चक और पुजारियों की पूरी टीम लगाई गई है, जो पीएम मोदी के अंदर प्रवेश करने के साथ ही रुद्री पाठ भी शुरू कर देंगे.

डमरु और शंख की ध्वनि से होगा पीएम का स्वागत.

वेशभूषा होगी खास

विश्वनाथ मंदिर में एक साथ जब 151 डमरु की आवाज सुनाई देगी तो वह अद्भुत नजारा होगा. इस अद्भुत नजारे का गवाह हर कोई बनना चाहेगा, लेकिन पीएम मोदी की सिक्योरिटी की वजह से फिलहाल 13 तारीख को लगभग ढाई घंटे आम लोगों का प्रवेश मंदिर में प्रतिबंधित किया जा रहा है. क्योंकि पीएम मोदी को विश्वनाथ धाम में लगभग ढाई घंटे से ज्यादा वक्त तक रुकना है. इस दौरान मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों को फूल-मालाओं से सजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ मंदिर चौक में विश्वनाथ मंदिर परिसर में और गंगा किनारे से लेकर मंदिर तक आने वाले रास्ते में हर जगह धोती बनियान और दुपट्टे में त्रिपुंड लगाकर डमरू दल के सदस्य मौजूद रहेंगे.

हर जगह होंगे सदस्य

काशी में डमरु दल अपने आप में अद्भुत उपस्थिति दर्ज करवाता है. बाबा भोलेनाथ के किसी भी पूजा पाठ में डमरू दल की मौजूदगी इस पूरे कार्यक्रम को और भी अद्भुत बना देती है. यही वजह है कि मंदिर प्रशासन ने यह खास तैयारियां की हैं. डमरू दल के सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान हाथों में बड़े-बड़े डमरु लेकर इस टीम के सदस्य अलग-अलग जगहों पर खड़े रहेंगे और पीएम मोदी के आगमन के साथ ही डमरुओं की ध्वनि से उनका स्वागत किया जाएगा.

पुजारी करेंगे रुद्री पाठ

इतना ही नहीं 101 शंख ध्वनि की व्यवस्था भी की जा रही है. चारों तरफ घंटा, घड़ियाल, डमरु और शंखनाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी का इस भव्य कॉरीडोर में स्वागत करने की तैयारी है. इसके अलावा 151 पंडितों को रुद्री पाठ के लिए भी यहां पर लगाया जा रहा है. जैसे ही पीएम मोदी का मंदिर के अंदर आगमन होगा पुजारी रुद्री पाठ और शिव आराधना से उनका भव्य स्वागत करेंगे.

Last Updated : Dec 12, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details