वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उनके खाते में राशि दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 5 लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. जिसमें पिंडरा विधानसभा के गजेंद्र नगर रामनगर की कमला देवी भी शामिल थीं.
झोपड़ी में रहने वाली कमला देवी का पीएम ने जाना हाल, घर मिलने के बाद जताई खुशी - beneficiary of varanasi kamla devi
उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उनके खाते में राशि दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर प्रदेश के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. जिसमें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के गजेंद्र नगर रामनगर की कमला देवी भी शामिल थीं.
पीएम ने जाना हालचाल
कमला देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी बातचीत हुई. कमला देवी ने कहा प्रधानमंत्री ने मेरा हालचाल जाना और कहा कि काशी के लोगों से मिले बहुत दिन हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कमलादेवी सहित प्रदेश वासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
पहले झोपड़ी में रहती थी कमला देवी
ईटीवी भारत से बातचीत में कमला देवी ने बताया कि पहले वो झोपड़ी में रहती थी. जिसमें उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कमला देवी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे उनके घर में रहते थे. अब घर बन जाने के बाद सभी को राहत मिलेगी.