उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: प्रधानमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय बना हॉटस्पॉट - वाराणसी खबर

वाराणसी के भेलूपुर थाना जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के पास कोविड मरीज पाए जाने की वजह से हॉटस्पॉट एरिया में आ गया है. जिसके बाद वह अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय बना हॉटस्पॉट
प्रधानमंत्री का जनसंपर्क कार्यालय बना हॉटस्पॉट.

By

Published : Jul 31, 2020, 11:47 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. भेलूपुर थाना जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित सांसद के जनसंपर्क कार्यालय के पास कोविड मरीज पाए जाने की वजह से हॉटस्पॉट एरिया में आ गया है. ऐसे में अगली सूचना तक कार्यालय बंद कर दिया गया है.

जिले में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. निश्चित संख्या 2 हजार पार हो गई है. इसके साथ ही जिले में लगातार हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसमें शहर के पॉश कॉलोनी भी शामिल है. जवाहर नगर एक्सटेंशन में कोविड 19 के पेशेंट मिलने के बाद 100 मीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

कॉलोनी सीज
प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के पास कोविड पेशेंट मिलने के बाद ही नगर निगम के कर्मचारियों ने बांस बल्ली से 100 मीटर तक के पूरे क्षेत्र को सीज कर दिया. किसी भी प्रकार से किसी को अंदर जाना और बाहर आना पूर्ण रूप से वर्जित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details