उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने किए मां गंगा के दर्शन - प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने की पीएम मोदी की तारीफ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहुंचे. उन्होंने यहां पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. साथ ही मां गंगा के दर्शन किए. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर पीएम मोदी की सराहना भी की.

etv bharat
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहुंचे काशी.

By

Published : Feb 10, 2020, 1:47 PM IST

वाराणसी:श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. जिले में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के साथ उनका लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से महिंदा राजपक्षे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.

इस दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे गंगा के तट पर पहुंचे. गंगा के दर्शन के बाद राजपक्षे ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को संबोधित किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'वाराणसी से जाने से पहले उन्हें गंगा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नमामी गंगे की सराहना की.

इसे भी पढ़ें- पूर्णकालिक DGP की रेस में हितेश चंद्र अवस्थी सबसे आगे, आज आ सकता है फैसला

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि गंगा हमारी सभ्यता और संंस्कृति का प्रतीक हैं. वे खुश हैं कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने वाराणसी में समय बिताया और साथ ही गंगा के दर्शन भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details