वाराणसी:श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. जिले में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के साथ उनका लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से महिंदा राजपक्षे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
इस दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे गंगा के तट पर पहुंचे. गंगा के दर्शन के बाद राजपक्षे ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को संबोधित किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'वाराणसी से जाने से पहले उन्हें गंगा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नमामी गंगे की सराहना की.