वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टरों को पत्र लिखकर उनकी सराहना की है. बीएचयू के डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 पर जागरूकता के लिए एक किताब लिखी है, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने लेखकों को शुभकामनाएं दी हैं. इस किताब को लिखने और प्रकाशित करने में डॉक्टर विशंभर और डॉक्टर एस के तिवारी के नेतृत्व में 25 डॉक्टरों की टीम ने योगदान दिया है.
पीएम मोदी ने पत्र लिखकर BHU के डॉक्टरों को सराहा, जानें क्यों
कोविड-19 चैलेजेज अहेड (Covid-19 challenges Ahead) किताब लिखने वाले BHU के डॉक्टरों की टीम को प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. किताब लिखने वाले डॉक्टर्स की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि, इस पुस्तक से कोविड-19 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को और मजबूत मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बीएचयू के डॉक्टरों को पत्र के जरिए दी शुभकामनाएं.
बीएचयू अस्पताल के चिकित्सक इस कोरोना संकट के दौर में लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं इस पुस्तक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सराहना मिलने के बाद यहां के चिकित्सकों में काफी उत्साह है.