वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट अपने संसदीय क्षेत्र को देने के लिए 23 सितंबर को बनारस पहुंचेंगे. वाराणसी प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चार घंटा रहेंगे और 1650 करोड रुपए की सौगात देंगे. इसमें मुख्य तौर पर 450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अलावा वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में तैयार हो रहे 16 अटल आवास विद्यालय का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे. यह सारा कार्यक्रम फाइनल हो गया है और इसकी तैयारी की समीक्षा करने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को शाम को आएंगे. सीएम रविवार को बाबतपुर हवाई अड्डा पर लगभग 4:00 बजे पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से गंजारी स्थित निर्माणधीन क्रिकेट स्टेडियम के स्थान पर पहुंचकर वहां तैयारी का जायजा लेंगे और इसके बाद सर्किट हाउस में तैयारी की समीक्षा करेंगे. दर्शन पूजन करने के बाद वह शाम 7:00 बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
वाराणसी प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले टेंटेटिव प्रोटोकॉल में 23 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. पीएमओ की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी 23 सितंबर को 11:00 से 12:00 बजे के बीच आएंगे और 4 घंटे वाराणसी में रहेंगे.
यहां पर वह अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 80 में से 40 बच्चों से संवाद भी करेंगे और इसके बाद सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं.