उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को चार घंटे काशी में बिताएंगे, इस बार देंगे ये सौगात - वाराणसी की न्यूज हिंदी में

पीएम नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को चार घंटे काशी में बिताएंगे. इस दौरान वह काशी को कई सौगातें देंगे. उनके इस दौरे से जुड़ी खास तैयारियों के बारे में चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 8:24 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट अपने संसदीय क्षेत्र को देने के लिए 23 सितंबर को बनारस पहुंचेंगे. वाराणसी प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चार घंटा रहेंगे और 1650 करोड रुपए की सौगात देंगे. इसमें मुख्य तौर पर 450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अलावा वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में तैयार हो रहे 16 अटल आवास विद्यालय का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे. यह सारा कार्यक्रम फाइनल हो गया है और इसकी तैयारी की समीक्षा करने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को शाम को आएंगे. सीएम रविवार को बाबतपुर हवाई अड्डा पर लगभग 4:00 बजे पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से गंजारी स्थित निर्माणधीन क्रिकेट स्टेडियम के स्थान पर पहुंचकर वहां तैयारी का जायजा लेंगे और इसके बाद सर्किट हाउस में तैयारी की समीक्षा करेंगे. दर्शन पूजन करने के बाद वह शाम 7:00 बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

वाराणसी प्रशासन को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले टेंटेटिव प्रोटोकॉल में 23 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. पीएमओ की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि पीएम मोदी 23 सितंबर को 11:00 से 12:00 बजे के बीच आएंगे और 4 घंटे वाराणसी में रहेंगे.

यहां पर वह अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 80 में से 40 बच्चों से संवाद भी करेंगे और इसके बाद सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ब्लॉक आरजी लाइन के दिगंजरी गांव में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और जनसभा की तैयारी शुरू हो गई हैं. यह आयोजन पहले करसड़ा में होना था, लेकिन अब इसे यहां से शिफ्ट करके गंजारी में कर दिया गया है. पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड को बनाने का काम भी किया जाएगा. इसे लेकर कल शाम तक एसपीजी की टीम भी वाराणसी में डेरा डाल देगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीसीआई के पदाधिकारी जय शाह, राजीव शुक्ला समेत कई बड़े क्रिकेट स्टार भी आने वाले हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल अभी इसका कंफर्मेशन प्रशासन नहीं कर रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने बड़े क्रिकेट स्टार्स को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी जन्मदिन: युवाओं ने हाथ पर PM का टैटू बनवाकर दी बधाई

ये भी पढ़ेंः वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का एक पहलू ऐसा भी जो है मंथन का विषय

Last Updated : Sep 16, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details