वाराणसीः 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) करेंगे. शाम को वह क्रूज से वाराणसी के 84 घाटों का दीदार भी करेंगे. वह क्रूज पर सवार होकर जल विहार के लिए रवाना होंगे. उनके साथ बीजेपी शासित 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. इसी के मद्देनजर बनारस के सभी घाटों को सजाया जा रहा है. घाटों पर तरह-तरह की रंगोली बनाई जा रही है. करीब दो घंटे तक पीएम मोदी क्रूज पर रहेंगे.
स्वामी विवेकानंद रो क्रूज पर प्रधानमंत्री पहली बार सवार होंगे. मां गंगा की गोद में लगभग दो से ढाई घंटे तक वह रहेंगे. 200 लोगों की क्षमता वाला यह क्रूज 15 किलोमीटर की गति से गंगा में चलेगा. 35 टन के वजन वाला यह क्रूज़ 1 मीटर पानी में भी सुगमता से चल सकता है. इसमें चार ऐसी लाइफ बोट हैं जो किसी भी आपात स्थिति में नदी में खुल जाएंगी और एक फ्लोटिंग टेंट का आकार ले लेगी.
क्रूज पर 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ जल विहार करेंगे पीएम मोदी. ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: दिव्य काशी में शिव दीपावली भी, जगमगाए घाट और गलियां...
पीएम के आगमन के लिए सजाई गई रंगोली. फ्लोटिंग टेंट में 20 लोग एक साथ सवार हो सकते है. एक हफ्ते का खाने-पीने का सामान क्रूज में उपलब्ध है. साथ ही प्रत्येक यात्री के लिए लाइफ जैकेट और लाइट ट्यूब का भी इंतजाम है. डबल हाल होने से यह अत्यधिक सुरक्षित और स्थिर रहती है. क्रूज पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी उपकरण मौजूद हैं.
पीएम के आगमन के लिए सजाई गई रंगोली. गोवा शिपयार्ड से यह क्रूज़ बन कर तैयार हुआ है. 15 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री ने वाराणसी की जनता को दो रो-रो क्रूज़ सौगात में दिए. इसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपया है. इसके अंदर एक बड़ा हाल जिसमें पांच बेड है. शौचालय की उपयुक्त सुविधा है. दो मंजिला वाला यह क्रूज बेहद ही खास है.
पीएम के आगमन के लिए हो रही चित्रकारी. क्रूज पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.अभी से ही पुलिस इसकी निगरानी कर रही है. किसी को भी उस पर जाने की अनुमति नहीं है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उस पर निगाह रखी जा रही है.
काशी में पीएम मोदी के आगमन के लिए हो रहीं खास तैयारियां. बताया गया कि क्रूज पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बोरेन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई आदि मौजूद रहेंगे.
गंगा आरती भी देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाले गंगा सेवा निधि द्वारा गंगा आरती को भी देखेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के साथ ही गंगा आरती भी विशेष प्रकार की होगी. सात अर्चक के साथ 14 रिद्धि-सिद्धि भी गंगा आरती में सम्मिलित होंगी. पूरे घाट को फूलों और मालाओं से सजाया गया है. घाटों की सीढ़ियों पर लाखों दीये जलाए जाएंगे. कुछ देर के लिए यहां पर देव दीपावली जैसा नजारा होगा. इस बारे में गंगा सेवा निधि के सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक लाख दीपकों से दशाश्वमेध घाट को सजाया जाएगा. प्रधानमंत्री को प्रसाद दिया जाएगा और गंगा पूजन में शामिल होने का आग्रह भी किया जाएगा. पूरी सजावट प्रसिद्ध देव दीपावली की तरह ही होगी.
सीएम योगी ने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया वीडियो...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण के कार्य के पूर्ण होने के साथ ही विश्वनाथ धाम की भव्यता और रात की रोशनी से जगमगाई पूरी इमारत का अद्भुत वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. सीएम योगी की तरफ से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ।श्री काशी विश्वनाथो विजयतेतराम। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं. उनके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हैं. सर्किट हाउस पहुंचने के बाद यहां से कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के लिए रवाना सीएम रवाना हुए हैं. रात में सीएम अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप