वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के आने को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की जा रही है. कार्यकर्ताओं द्वारा वाराणसी में पीएम मोदी का 52 जगहों पर स्वागत किया जाना है. भारतीय जनता पार्टी में सदस्यों को जोड़ने की पहल करने पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हैं. अलग-अलग विधानसभा से आए भाजपा कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते हुए पीएम के आने का स्वागत कर रहे हैं.
वाराणसी: ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत - वाराणसी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे. पीएम के आने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बना हुआ है. पीएम मोदी वाराणसी में लगभग साढे़ 3 घंटे का समय बिताएंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत.
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, यहां पीएम मोदी लगभग साढे़ 3 घंटे का समय बिताएंगे.
- ऐसे में बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट के मान मंदिर घाट स्थित मान महल वर्चुअल म्यूजियम तक के कार्यक्रम प्रस्तावित है.
- इसके बाद वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने के लिए हरवा स्थित कन्या बालिका विद्यालय जाएंगे.
- वृक्षारोपण के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
- भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत और सदस्य बनने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी प्रधानमंत्री के द्वारा जारी किया जाना है.
- इस अभियान के साथ प्रधानमंत्री 11 करोड़ वाली भाजपा के सदस्य टीम को 20 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य अपने कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे.