उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी ने काशी के केवट को भेजा बेटे की शादी का आशीर्वाद पत्र, लिखी ये बात... - PM Modi wrote letter to Mangal Kewat

वाराणसी सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम डुमरी के रहने वाले ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने अपने बेटे की शादी में पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा था. हालांकि प्रधानमंत्री तो शादी में नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने बेटे और बहू के नाम से शुभ संदेश जरूर भेजा. जिसे पाकर मंगल प्रसाद केवट और उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.

मंगल केवट.
मंगल केवट.

By

Published : Feb 25, 2022, 11:21 AM IST

वाराणसी:देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. शायद यही वजह है कि बनारस की जनता भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर हर खुशी और गम में याद करती है. वहीं, बनारस में रहनेवाले रिक्शा ट्राली चालक मंगल केवट प्रधानमंत्री मोदी को भगवान की तरह पूजते हैं.

जानकारी देते मंगल केवट.

यही नहीं मंगल केवट ने अपने बेटे की शादी (19 फरवरी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था. हालांकि प्रधानमंत्री तो शादी में नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने बेटेऔर बहू के नाम से शुभ संदेश जरूर भेजा. जिसे पाकर मंगल प्रसाद केवट और उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.

कौन है मंगल केवट ?
ट्राली रिक्शा चलाकर मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़े हैं. जिसके लिए 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री ने मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं. तब से लेकर आज तक मंगल केवट चप्पल भी नहीं पहनते हैं. केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरी तरह से उतार लिया है. जहां वे वाराणसी के पुराने पुल राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करते हैं. 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिल चुके हैं. 16 फरवरी 2020 में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिले थे.

मंगल केवट ट्राली रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उसके बाद वह सुबह-शाम स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं. इसलिए उन्होंने 100 वर्ष से अधिक पुराने राजघाट पुल का स्वयं सफाई करते हैं और वहां पर गंदगी करने वाले लोगों को मना करते हैं.

बेटी की शादी में भी प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा था शुभ संदेश
पीएम मोदी ने 11 फरवरी 2020 में मंगल केवट की बेटी की शादी के लिए भी शुभकामना संदेश भेजा था. नव दपत्ति को प्रधानमंत्री ने ढेर सारा शुभकामना भी दिया था. मंगल केवट की इकलौती बेटी साक्षी की शादी 12 फरवरी 2020 को थी. जहां 1 दिन पहले प्रधानमंत्री का शुभकामना आने से परिवार वालों बहुत ही प्रसन्न थे.

'मोदी मेरे लिए भगवान'
मंगल केवट ने बताया कि साल 2018 में प्रधानमंत्री ने उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाया. मोदी इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं कि उन्हें मैं भगवान की तरह मानता हूं. साल 2020 में बेटी की शादी के लिए भी उन्हें निमंत्रण भेजा गया था. जिसके बाद उनका शुभ संदेश आया, फिर कुछ दिन बाद वह बनारस आए और उन्होंने मुझसे मुलाकात की.

इसे भी पढे़ं-मंगल केवट ने पीएम मोदी को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details