वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी प्रवास के दूसरे दिन प्रबुद्ध जनों से संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संवाद में बनारस और देश के विकास पर चर्चा करके प्रबुद्धजनों से प्रतिक्रिया भी ली. प्रधानमंत्री से मुलाकात करके बाहर निकले प्रबुद्धजनों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते सम्मेलन हुईं बातें विस्तार से साझा कीं.
प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पीएम मोदी से मिलकर आईं बनारस की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. इंदू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों को धन्यवाद दिया. डॉ. इंदु ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके काम को बनारस के लोगों ने सराहा और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसलिए वह बनारस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी सरकार को हम जिम्मेदारी देते हैं, तो उसको समय लगता है उसे पूरा करने में. समय सबसे जरूरी है. उन्होंने यह भ्रांति भी दूर की कि मैंने बहुत पैसा विकास में खर्चा कर दिया, सरकार का पैसा खर्च कर दिया. यह बिल्कुल गलत है. उन्होने सब को साधुवाद देते हुए कहा कि बनारस के लोगों ने उनका सहयोग किया और बनारस आज अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ले जाया जा रहा है. यह बहुत बड़ी बात है कि आज बनारस में बड़े स्तर पर पर्यटक आ रहे हैं, जिससे लोगों को फायदा हो रहा है और जीविका चल रही है.
प्रधानमंत्री से मिलकर निकले उद्योगपति अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात का अनुभव अभूतपूर्व था. उन्होंने बहुत ही साधारण तरीके से बात की और कोई इलेक्शन की बात उन्होंने नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं जब पहली बार काशी आया तो मुझे एक मुलाकात और मीटिंग नहीं करने दी गई और एक बात भी बोलने नहीं दी गई. क्योंकि पहले यहां दूसरी सरकार थी. लेकिन बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया और फिर मैं बनारस का होकर रह गया. उन्होंने यह भी कहा कि यहां इतना विकास हो रहा है इतना काम हो रहा है. मैं बहुत पैसा दिल्ली से लाकर लगा रहा हूं तभी संभव हो रहा है.
यह भी पढ़ें- ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल
बीएचयू ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर और बनारस के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और कर्मकांडी पंडित चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात और संवाद करके बहुत अच्छा लगा. उन्होंने संवाद बड़े ही मार्मिक और अनुकरणीय तरीके से किया. पंडित चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि स्थिर सरकार के लिए अगर हम अपना मतदान करते हैं तो विकास का कार्य बेहतर तरीके से हो पाता है. मिलीजुली सरकार बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाती है. उन्होंने स्वच्छता से लेकर कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने मार्मिक ढंग से, कुछ हास्य की दृष्टि से और अलग-अलग तरीके से अपनी बातें रखीं. पीएम मोदी ने उन्हें काशी बुलाने और इतना सम्मान देने के लिए काशीवासियों को धन्यवाद भी दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप