वाराणसी :पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) में बाढ़ संबंधी हालात (Flood Situation) को लेकर प्रधानमंत्री ने यहां के प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली है. पीएम मोदी ने जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने वाराणसी के मौजूदा हालात और व्यवस्थाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. डीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत एवं बचाव कार्य के बारे में भी जानकारी दी. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना की.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी से यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और अभी भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है शहरी इलाके ही नहीं बल्कि गांव भी प्रभानित हैं. बनारस के सभी घाट फिलहाल पानी में समा गए हैं, घाट किनारे गलियों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सब्जियों की खेती के लिए मशहूर वाराणसी के रमना क्षेत्र की स्थिति तो ऐसी है कि यहां आधे से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं और गांव के खेत के ज्यादातर हिस्से में गंगा का पानी आ जाने से वहां नाव चल रही है.