उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर पूछा कोरोना संक्रमित स्वामी अड़गड़ानंद का हाल

परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया. शुक्रवार को पीएम मोदी ने फोन कर स्वामी अड़गड़ानंद से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

varanasi news
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज

By

Published : Sep 4, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:37 PM IST

वाराणसी: यथार्थ गीता के रचनाकार और लाखों-करोड़ों लोगों के आस्था और विश्वास से जुड़े स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज की तबीयत बीते 3 दिनों से खराब है. सीने में संक्रमण की वजह से उन्हें मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम से वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित मिले हैं. 3 दिनों से उनका इलाज जारी है. इस दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से फोन पर हालचाल लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज को फोन कर जाना हालचाल.
  • स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने पीएम को दिया आशीर्वाद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज को फोन कर उनसे पूछा कि आपकी तबीयत अब कैसी है. जिसके जवाब में स्वामी जी ने प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देते हुए तबीयत कुछ गड़बड़ बताई. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका ऑक्सीजन लेवल जाना. पीएम ने कहा कि आप विशेष ध्यान रखिए, अभी 3 दिन हुए हैं, आगे समय बढ़ने के साथ दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

स्वामी अड़गड़ानंद के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पीएम मोदी ने किया फोन.

इसके बाद पीएम ने फोन पर कहा कि मैंने वहां डॉक्टरों की टीम से कह रखा है, आपका पूरा ध्यान रखा जाएगा. स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने पीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप देश के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. आप पर ईश्वर कृपा करे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details