उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देव दीपावली पर वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, काशी को देंगे बड़ी सौगात - Rudraksha Convention Center

वाराणसी में देव दीपावली के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी वाराणसी पहुंच कर देव दीपावली के के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Nov 23, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 11:59 AM IST

वाराणसी: देव दिपावली के मौके पर 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच सकते हैं. अयोध्या में दीपावली के बाद अब काशी के भव्य तरीके से देव दीपावली मनाई जाएगी. 15 लाख दीपों से काशी के 84 घाट जगमग होंगे. इसके साथ ही गंगा की लहरों में लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना की सौगात देंगे.

सीएम योगी और राज्यपाल हो सकते हैं शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद देव दीपावली को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. देव दीपावली में सीएम के साथ राज्यपाल की भी आने की संभावनाएं जताई जा रही है. वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी के आने की भी चर्चा जोरों पर है. यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली जैसे महापर्व में शामिल होंगे. हालांकि अभी भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की कोई निश्चित रूपरेखा जारी नहीं की गई है.

बनारस को दे सकते हैं बड़ी सौगात
वाराणसी आने पर पीएम मोदी अपने आदर्श ग्राम के कुछ ग्रामीणों से संवाद कर सकते हैं. इसके साथ ही वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से मोहनसराय से हंडिया तक सिक्स लेन और सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय के पास बन रहे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण प्रमुख है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details