वाराणसी: शहर में इस होली पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के पोस्टर लगे पिचकारियों का क्रेज दिख रहा है. विक्रेताओं का मानना है कि इस बार मोदी और योगी के पोस्टर वाली पिचकारियों की वजह से ज्यादा बिक्री हुई. अब तो दुकानों पर लोग मोदी और योगी पिचकारी की ही मांग कर रहे हैं.
मोदी पिचकारी की जबरदस्त मांग. मोदी पिचकारी की जबरदस्त मांग
दरअसल पहले पिचकारियों के ऊपर ढेर सारे कार्टून कैरेक्टर देखे जाते थे, लेकिन अब बच्चों में मोदी और योगी को लेकर बेहद उत्सुकता और क्रेज देखा जा सकता है. इसका असर सीधे पिचकारी थोक व्यापारियों के यहां दिख रहा है.
हो रही अच्छी बिक्री
थोक व्यापारियों का मानना है कि मोदी और योगी के पोस्टर वाली पिचकारियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मार्केट में बहुत तेजी से बिक भी रही हैं.
कोरोना वायरस के चलते व्यापार में कमी के सवाल पर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस आने से पहले ही चाइना से इन पिचकारियों की खेप भारत आ चुकी थी, इसीलिए इन पिचकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है. अभी भी चाइना निर्मित पिचकारियों की मार्केट में खूब डिमांड है.
इसे भी पढ़ें:-झांसी के इस कस्बे को माना जाता है होली की उद्गम स्थली, मौजूद हैं कई प्रमाण